सीआरपीएफ 80 बटालियन और नेहरू युवा केंद्र की अनूठी पहल: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चुनिंदा बच्चे पहली बार बस्तर के बाहर जाएंगे

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 बच्चे बस्तर से बाहर की दुनिया देख पाएंगे। जगदलपुर में तैनात सीआरपीएफ 80 बटालियन और नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर की अनूठी पहल के अंतर्गत हर साल बस्तर के ऐसे बच्चों को बस्तर से बाहर की दुनिया दिखाने के लिए लेकर जाते हैं, जो कभी अपने गांव से निकलते ही नहीं। आज भी सुकमा और बस्तर क्षेत्र के 40 बच्चों को सीआरपीएफ 80 बटालियन और नेहरू युवा केंद्र की तरफ से मडगांव गोवा भेजा जा रहा है। जो बच्चे आज गोवा जा रहे हैं उन्होंने बस्तर से बाहर कभी कदम रखा ही नहीं था। यह सभी लोग गोवा पहुंचकर बस्तर की संस्कृति और बस्तर के कल्चर के बारे में बताएंगे और वहीं ये बच्चे गोवा में क्या होता है, लोग कैसे रहते हैं और वहां का कल्चर कैसा है, यह सब सीख कर आएंगे। बस्तर की कला, संस्कृति और इतिहास आदि का आदान-प्रदान भी करेंगे जिसमें यह सभी बच्चे भविष्य में अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में अपने अनुभव से भागीदारी निभा सकेंगे। इससे पहले भी 80 बटालियन और नेहरू युवा केंद्र ने नक्सल क्षेत्र के लगभग 1600 बच्चों को बाहर की दुनिया दिखाई है। आज जो 40 बच्चे मडगांव गोवा रवाना हुए हैं उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS