श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन की अनोखी पहल : बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए शुरू किया अभियान, अभिभावकों को किया गया जागरूक...

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन की अनोखी पहल : बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए शुरू किया अभियान, अभिभावकों को किया गया जागरूक...
X
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन लगातार धार्मिक कार्यों के लिए सामने आता रहा है। यह फाउंडेशन सोशल एक्टिविटी करता आया है। इसी तर्ज पर इस बार भी श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।...पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर- श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन लगातार धार्मिक कार्यों के लिए सामने आता रहा है। यह फाउंडेशन सोशल एक्टिविटी करता आया है। इसी तर्ज पर इस बार भी श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। आज के दौर में बच्चों की दुनिया मोबाइल बन चुका है, ऐसा में छोटे-छोटे बच्चें फोबिया बीमारी का शिकार होते जा रहे है। वहीं अभिभावक भी उन्हें बेहद कम उम्र में बच्चों को मोबाइल पकड़ा देते है। जिस उम्र में बच्चों को बाहर जाकर खेलना चाहिए या स्पोर्ट्स में हिस्सा लेना चाहिए , उस उम्र बच्चे गैजेट या मोबाइल को चलाकर बिमारियों को बुलावा दे रहे है।

माता-पिता को किया गया जागरूक...

अक्सर आपने देखा होगा कि खुद के काम पूरे करने के चक्कर में कई बार बच्चों को माता-पिता मोबाइल दे देते है। लेकिन उनको इसका परिणाम बाद में जाकर भुगतना पड़ता है। अभिभावकों की गलती है कि, वो मना करने के बजाय मोबाइल को दे देते है। उसका अंजाम ये होता है कि बच्चों में बहुत सारी बीमारी देखने को मिल रही है। इसी वजह से ये अभियान चालू किया गया है, ताकि बच्चों के अलावा अभिभावकों को जागरूक किया जा सके। फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है कि, आज के बच्चे कल के भविष्य है। इनको सही ज्ञान ओर शिक्षा देना अनिवार्य है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बाल उद्यान में अभियान के तहत कुछ अभिभावकों ने अपनी बात रखी है। इसी अभियान में यहाँ छोटे बच्चे आते है। इसलिये एक्टिविटी को किया गया, ताकि बच्चे जागरूक हो सके और साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया जा सके, कार्यक्रम को सफल बनाने में राधव साहू, विभा सूरज साहू और फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला मौजूद थे।

Tags

Next Story