मिलेट्स को बढ़ावा देने अनूठी पहल : सीएम बघेल ने विधानसभा में मंत्रियों-विधायको कराया मिलेट्स का लंच

मिलेट्स को बढ़ावा देने अनूठी पहल : सीएम बघेल ने विधानसभा में मंत्रियों-विधायको कराया मिलेट्स का लंच
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों को मिलेट्स (मोटा अनाज) का लंच कराया। इस विशेष भोज में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत समेत सभी मंत्री मौजूद रहे। विधानसभा की केंटीन में मिलेट्स से बने व्यंजन परोसे गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रागी से बना हलवा पहुत पसंद आया। वहीं विधायकों ने रागी के पकौड़े बड़े चाव से खाया। कोदो का भजिया और कुटकी से बना फरा भी मंत्रियों और विधायकों को बहुत पसंद आया।

मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, प्रदेश में भी कई योजनाएं

उल्लेखनीय है कि 20022 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया गया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स को बढ़ावा देने की पहल की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं।देखें वीडियो


Tags

Next Story