पशुओं की अनोखी तस्करी : सौ से ज्यादा गाय-बैलों को एक स्थान पर बांध कर रखा था तस्कर... पुलिस पहुंची तो गायब...

पशुओं की अनोखी तस्करी : सौ से ज्यादा गाय-बैलों को एक स्थान पर बांध कर रखा था तस्कर... पुलिस पहुंची तो गायब...
X
बरमकेला के ग्राम पंचायत बेंगची मे गाय तस्कर कि सूचना मिलने पर बरमकेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। तस्कर को पुलिस के आने की भनक लगने पर मवेशियों को कहीं दूसरी जगह ले गया... पढ़िए पूरी खबर ....

देवराज दीपक-बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के बरमकेला-सरिया में पशु तस्करी की एक अनूठी वारदात सामने आई है। तस्कर तकरीबन 100 गाय-बैलों को तालाब किनारे बांध कर रखे थे। इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी खबर विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े लोगों को दी। तब संयोजक ने थाना प्रभारी बरमकेला को मामले की जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, बरमकेला के ग्राम पंचायत बेंगची में गो तस्करी की सूचना मिलने पर बरमकेला पुलिस तत्काल मौके पर मौजूद हो गई। तस्कर को पुलिस आने कि भनक लगने पर मवेशियों को कहीं दूसरी जगह ले गया। इस मामले पर ग्रामीण काफ़ी आक्रोश में हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुनीत राम चौहान ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है।

Tags

Next Story