Unique theft : सूने मकान में घुसे चार नाबालिग चोर, लाइट जलाते ही पड़ोसियों को लग गई भनक... फिर क्या हुआ, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

Unique theft  : सूने मकान में घुसे चार नाबालिग चोर, लाइट जलाते ही पड़ोसियों को लग गई भनक... फिर क्या हुआ, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो
X
अंदर अंधेरे में जब उन लड़कों को कुछ दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने घर की लाइट जलाकर तलाशना उचित समझा। और बस यहीं फंस गए। अचानक बंद मकान के भीतर लाइट जलने से पड़ोसियों को शक हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district)से चोरी की कोशिश का एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां एसईसीएल अधिकारी (SECL officer) के सूने मकान में चोरी करने की नीयत से चार नाबालिग घुस गए। अंदर अंधेरे में जब उन लड़कों को कुछ दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने घर की लाइट जलाकर तलाशना उचित समझा। और बस यहीं फंस गए। अचानक बंद मकान के भीतर लाइट जलने से पड़ोसियों को शक हो गया। मोहल्ले के लोग एक-एक कर घर के बाहर एकत्र होने लगे। कुछ उत्साही लोगों ने बाहर से ही आवाज लगाना भी शुरू कर दिया। इससे घबराऐ नए-नवेले चारों ने खुद को बचाने के लिए एक कमरे में बंद कर लिया।


कैसे खुलवाया गया दरवाजा

पड़ोसियों ने देखा कि कोई बाहर नहीं निकल रहा है, तब उन्होंने घर में चोर घुसे होने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को समझाइश देकर दरवाजा खुलवाया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो नाबालिग लड़कों ने बताया कि, उन्हें भूख लगी थी। उन्हें कुछ नहीं सूझा तो वे इस मकान को सूना देखकर घुस गए। मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र (Manikpur police station area) का है।


Tags

Next Story