बस्तर में अनूठी चोरी : बस स्टैंड से पूरी की पूरी बस चुरा ले गया, पंद्रह दिन बाद घने जंगलों में मिली बस

बस्तर में अनूठी चोरी : बस स्टैंड से पूरी की पूरी बस चुरा ले गया, पंद्रह दिन बाद घने जंगलों में मिली बस
X
11 जून की रात को चोर बस चुराकर कहीं ले गया था। लेकिन 15 दिनों तक पुलिस बस का सुराग नहीं लगा पाई। बताया जा रहा है कि चोर ने बस को घने जंगलों में दिपा दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लगी थी। फिर कैसे मिली बस... पढ़िए...

जगदलपुर। बस्तर जिले में एक चोर ने अनूठी चोरी की। पता नहीं उस चोर के दिमाग में क्या चल रहा था जो उसने इतने बड़े सामान को चुराकर छुपा लेने की ठान ली। जबकि आजकल सीसीटीवी और मोबाइल लाकेशन ट्रेसिंग के दौर में एक सुई तक की चोरी पुलिस से छिपी नहीं रह पाती, वहीं इस चोर ने पूरी की पूरी बस ही चुरा ली। हालांकि बोधघाट पुलिस ने जगदलपुर के नए बस स्टैंड से बस चोरी करने वाले इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस मामले में बड़ी बात ये है कि 11 जून की रात को चोर बस चुराकर कहीं ले गया था। लेकिन 15 दिनों तक पुलिस बस का सुराग नहीं लगा पाई। बताया जा रहा है कि चोर ने बस को घने जंगलों में दिपा दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लगी थी। हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बस बरामद कर लली गई है।

Tags

Next Story