अंजान काल ने बोए शंका के बीज : महिला के फोन पर बार-बार आता था अंजान नंबर से काल, पति शक में मारपीट करने लगा, फिर पत्नी ने उठाया ये कदम ...

अंजान काल ने बोए शंका के बीज : महिला के फोन पर बार-बार आता था अंजान नंबर से काल, पति शक में मारपीट करने लगा, फिर पत्नी ने उठाया ये कदम ...
X
बार-बार मिस कॉल आने से पति को शक हुआ। उसने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसके बाद महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मोबाइल पर आने वाला अंजान मिस कॉल एक महिला की मौत का कारण बन गया। बार-बार मिस कॉल आने से पति को शक हुआ। उसने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसके बाद महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया और उससे मारपीट की। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

खुदकुशी के लिए उकसाया था पति

मिली जानकारी के अनुसार,अंबेडकर भवन के पास अंशु मिश्रा अपने पति गगन मिश्रा के साथ रहती थी। इन दोनों के तीन बच्चे भी है। एक बड़ी बेटी जो 11 साल की है। बाकि 2 छोटे बेटे,महिला के फ़ोन में किसी अंजान नंबर से कॉल आया करता था। जिसके कारण उसका पति उस पर शक करता था लेकिन अंशु का पति उसके चरित्र पर शक करता था और लगातार शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था। इस सभी से परेशान होकर अंशु मिश्र ने 10 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी थी। पुलिस ने पति गगन मिश्रा का बयान दर्ज किया। पति गगन मिश्रा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन भी पत्नी के पास मिस्ड कॉल आया था। जब उसने पत्नी से पूछा कि किसका फोन है, तो उसने कहा कि उसे नहीं पता कि कौन कॉल कर रहा है। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई थी। इसके बाद में जब घर में कोई नहीं था, तो पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

अंजान कॉल के कारण होता था विवाद

बता दे कि,मृतका अंशु दिल्ली की निवासी थी। वही उसका पति गगन मिश्रा बिहार का रहने वाला है।दोनों की शादी को 13 साल हो चुके थे। गगन कोरबा जिले में काम करता था और मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंबेडकर भवन के पास उन्होंने अपना मकान बना लिया था।

दरसअल , मृतका के भाई और मां ने दामाद गगन मिश्रा पर आरोप लगाया था कि यह मामला संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि उनका दामाद बेटी के साथ शराब के नशे में हमेशा उनकी बेटी के साथ मारपीट और गालीगलौज करता था। परिवार वालों से बात करने पर भी शक करता था। इसके बाद मृतका की मां ने बताया कि मोबाइल पर अगर किसी का भी कॉल आ जाए, तो वह उसे गलत नजर से देखता था। कई बार बेटी ने उन्हें वीडियो कॉल कर और फोटो खींचकर मारपीट की तस्वीरें दिखाई थी। लेकिन उन्हें लगता था कि पति-पत्नी के बीच का मामला है, आज नहीं तो कल वह एक हो ही जाएगा । लेकिन गगन ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि अंशु ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को इस मामले की सूचना मिलने पर आरोपी गगन मिश्रा को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Tags

Next Story