नहीं मान रहे बेजा कब्जाधारी : नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण जारी, सड़क पर मंडरा रहा खतरा

राहुल यादव/लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित लोरमी में नोटिस जारी करने के बाद भी कब्जा धारियों का बेजा कब्जा नहीं हट रहा है। इससे सड़क में हर पल खतरा मंडरा रहा है। अब तो लोरमी नगर प्रशासन भी अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर भूल गई है। बता दें कि नगर प्रशासन ने 26 अप्रैल को आम रास्ते को अतिक्रमण किए जाने के संबंध में सड़क किनारे वाले सभी व्यापरियों को नोटिस जारी किया था। इसमें सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान का समान मेन रोड में रखने, जिससे आम लोगों को आवागमन में असुविधा होने तथा बड़ी दुर्घटना को नेवता देने को लेकर 7 दिनों के भीतर आम सड़क को खाली करने की बात लिखी गई थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही किसी अतिक्रमणकारी ने बेजा कब्जा हटाया। पूरे सड़क में अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर दुकान को सीधे सड़क पर उतार दिया है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना या बड़ा खतरा आम जनमानस पर पल पल बढ़ता जा रहा है।
क्या बोलते हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि...
इस मामले को लेकर लोरमी अनुविभागीय अधिकारी मेनका प्रधान ने नोटिस जारी किया है कि जो भी व्यापारी अगर अपने दुकान का समान आम सड़क से नहीं हटाया तो उसका समान जब्त कर लिया जाएगा। एक दो रोज के भीतर निश्चित तौर से यह कार्यवाही होगी। वहीं व्यापारी प्रकोष्ट के अध्यक्ष जतिन सलूजा ने कहा कि कुछ व्यापारियों ने प्रशासन का साथ देते हुए अपना दुकान पीछे किए हैं और कुछ व्यापारियों ने अभी तक प्रशासन का साथ नहीं दिया। जिन व्यापरियों ने प्रशासन का साथ दिया वो अब अपने आप को छला महसूस कर रहे हैं कि हमने अपना दुकान पीछे किया और दूसरे लोगों ने कुछ नई किया, जिससे आगे भी सब पहले जैसा हम भी अपना दुकान सामने रखेंगे। अगर ऐसी स्थिति रहेगी तो निश्चित रूप से पूरा सड़क जाम हो जाएगा, प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए।
नगर पंचायत लोरमी के सांसद प्रतिनिधि महेश खत्री ने बताया कि कार्यवाही के नाम में सिर्फ ढपोसला हुआ है। सिर्फ छोटे व्यापरियों को ही नगर प्रशासन के अमले ने परेशान किया है। अगर नगर प्रशासन कार्यवाही करना चाहती हैं तो भेद भाव न करें, सबके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। सड़क से नाप के 40 फिट जो भी अतिक्रमण किया हो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि सुक्ला ने कहा कि सभी व्यापरियों से निवेदन है कि सभी 40 फिट नहीं छोड़ सकते तो कम से कम 35 फिट छोड़ दे, जिससे आने जाने वालों को और सभी को समस्या से जूझना पड़ता हैं। कभी किसी दिन बड़ी दुर्घटना न घटे इसलिए सभी को साथ रह कर लोरमी नगर को बचाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS