आज विधानसभा का घेराव करेंगे अनियमित कर्मचारी : बजट सत्र में मांग पूरी नहीं होने से नाराज स्कूल सफाई कर्मचारी भी राज्य सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

आज विधानसभा का घेराव करेंगे अनियमित कर्मचारी : बजट सत्र में मांग पूरी नहीं होने से नाराज स्कूल सफाई कर्मचारी भी राज्य सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
X
आज नियमित कर्मचारी संघ विधानसभा का घेराव करेगा। इसको लेकर अनियमित आक्रोश सभा में निर्णय लिया गया था। अनियमित कर्मचारी पहले बूढ़ातालाब धरना स्थल पर एकत्रित होंगे। इसके बाद...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को अनियमित कर्मचारी संघ विधानसभा का घेराव करेगा। इसको लेकर अनियमित आक्रोश सभा में निर्णय लिया गया था। अनियमित कर्मचारी पहले बूढ़ातालाब धरना स्थल पर एकत्रित होंगे। इसके बाद विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे। संघ ने दावा किया है कि यह उनका ऐतिहासिक घेराव होगा।

विधानसभा का करेंगे घेराव

वहीं छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र में मांग पूरी नहीं होने से स्कूल सफाई कर्मचारी नाराज है। अब सफाई कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। 20 मार्च को सभी ब्लाक के लोग राजधानी रायपुर में एकत्रित होंगे। फिर विधानसभा का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। साथ ही घोषणापत्र के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव को मांग पूरी किए जाने को लेकर पत्र सौंपा जाएगा।

कलेक्टर दर पर मानदेय देने की कर रहे मांग

दरअसल, कलेक्टर दर पर भुगतान समेत कई मांगों को लेकर प्रदेशभर के स्कूल सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। 20 मार्च को सभी ब्लाक के लोग रायपुर में एकत्रित होंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। बता दें कि, प्रदेशभर में 43 हजार से ज्यादा स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत है। इससे पहले भी स्कूल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। सभी खुद को पूर्ण कालीन किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं।

Tags

Next Story