भोरमदेव अभयारण्य में बेखटके कटाई : सड़क किनारे ही 2 सौ सागौन के पेड़ काट रहे... विभाग को पता नहीं...

भोरमदेव अभयारण्य में बेखटके कटाई : सड़क किनारे ही 2 सौ सागौन के पेड़ काट रहे... विभाग को पता नहीं...
X
लगभग दो सौ से ज्यादा साल सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ों की कटाई की जा रही है। अभयारण्य से मादाघाट मार्ग पर कब्जा जमाकर खेत बनाने के उद्देश्य यह कटाई की जा रही है। वहीं वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। पढ़िए पूरी खबर...

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वन विभाग और विवादों का नाता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चाहे अभयारण्य क्षेत्र में आगजनी की घटना हो, या फिर वन्य प्राणियों की मौत का मामला हो। मजदूरों से लिए जाने वाले काम को मशीन से पूरा करने का हो,,, लगातार विवादों के बीच अब भोरमदेव अभयारण्य क्षेत्र में अवैध कटाई का मामला सामने आया है। दरअसल अभयारण्य क्षेत्र अंतर्गत केसदा झंडी के जंगल में जब हमारी टीम पहुँची और पड़ताल करने पर पता चला कि, लगभग दो सौ से ज्यादा साल सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ों की कटाई की जा रही है। अभयारण्य से मादाघाट मार्ग पर कब्जा जमाकर खेत बनाने के उद्देश्य यह कटाई की जा रही है। वहीं वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है।

विभाग को पता ना हो संभव नहीं

सड़क किनारे जिस तरीके से अंधाधुंध कटाई हो रही है और वन अमले को इसकी जानकारी तक न हो... विश्वास नहीं हो रहा है,,, जाहिर सी बात है, विभाग की मिलीभगत से ही यह सब हो रहा है। अब देखना होगा खबर के माध्यम से जानकारी के बाद विभाग क्या कारवाई करता है।


Tags

Next Story