बेमौसम बारिश ने तबाह की फसल: चिलचिलती गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, तापमान में आई गिरावट

आकाश पवार/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी के बीच पेंड्रा जिले में मौसम का मिज़ाज बदल गया है। यहां पर तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है। वहीं मौसम ने करवट ले ली है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार की देर रात लगभग 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इसके बाद से हल्की-हल्की बारिश लगातार होती जा रही है। जिले के मौसम में बदलाव का सिलसिला पिछले 3 दिनों से जारी है। बता दें, पिछले कई दिनों से गौरेला पेंड्रा मरवाही समेत आसपास के इलकों में लगातार बादल गरजते हुए दिखाई दे रहे है। जिसकी वजह से कई जगाहों पर बिजली के खंभे और पेड़ पौधे टूटने लगे है। एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि बारिश के कारण उनकी फसले बरबाद हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS