UPDATED : सीएम भूपेश बघेल लखनऊ से दिल्ली रवाना, रायपुर वापसी रद्द.. छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन शुरू…देखिए वीडियो

UPDATED : सीएम भूपेश बघेल लखनऊ से दिल्ली रवाना, रायपुर वापसी रद्द.. छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन शुरू…देखिए वीडियो
X
यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना के बाद पीड़ित किसान परिवार से मिलने जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रशासन की रोक के बाद दिल्ली जा रहे हैं, उनका रायपुर लौटना रद्द हाे गया है। इधर, दुर्ग और बिलासपुर में कांग्रेसियों ने लखनऊ में श्री बघेल के साथ हुए बरताव को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ से दिल्ली जा रहे हैं, उनका रायपुर लौटना रद्द हो चुका है। वहां से संभव है कि राहुल गांधी भी साथ हों, और वे दोबारा कांग्रेस के लीडर लखीमपुर खीरी को लेकर रणनीति बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने एक पत्रकारवार्ता में कहा है कि आज नहीं तो कल वहां धारा 144 हटाई जाएगी, तब जाएंगे। पीड़ित परिवार से मिलने से कांग्रेस के किसी नेता को कोई नहीं रोक सकता।

गौरतलब है कि प्रशासन की रोक के बाद श्री बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने में बैठ गए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। ताजा खबर कि वे विशेष विमान से लखनऊ से दिल्ली जा रहे हैं। उनका रायपुर लौटना रद्द हो चुका है। संभव है कि राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस फिर से लखीमपुर खीरी जाने के बारे में रणनीति बनाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि हमारे नेता लखीमपुर तो जाएंगे ही। हमें वहां जाने और पीड़ित परिवारों से मिलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। आज नहीं तो, कल धारा 144 हटाई ही जाएगी। तब हम वहां जाएंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि योगी और मोदी सरकार समेत BJP के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। जनता और किसानों को कीड़े-मकोड़े की तरह कुचल रहे हैं। बीजेपी के नेता किसानों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को दिन दहाड़े मार रहे हैं। मंत्री के एक बेटे ने किसानों की हत्या कर दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि हमारे नेता लखीमपुर तो जाएंगे ही। हमें वहां जाने और पीड़ित परिवारों से मिलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। आज नहीं तो, कल धारा 144 हटाई ही जाएगी। तब हम वहां जाएंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि योगी और मोदी सरकार समेत BJP के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। जनता और किसानों को कीड़े-मकोड़े की तरह कुचल रहे हैं। बीजेपी के नेता किसानों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को दिन दहाड़े मार रहे हैं। मंत्री के एक बेटे ने किसानों की हत्या कर दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल लखनऊ से दिल्ली रवाना तो हो रहे हैं, लेकिन इधर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरिया और दुर्ग में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। कांग्रेसियों का कहना है कि उत्तरप्रदेश के लखनऊ में प्रशासन के द्वारा सीएम बघेल के साथ बदसलुकी की गई, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। देखिए प्रदर्शन का वीडियो-

Tags

Next Story