रैपर किंग के कॉन्सर्ट में बवाल : लोगों ने मंच पर फेंकी कुर्सियां और बोतल, अव्यवस्था से नाराज थे दर्शक

मोहम्मद हसन/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड के गौरव गार्डन में रैपर किंग के आयोजित प्रोग्राम में रविवार को जमकर बवाल हुआ। लाइव प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर लोगों ने बोतलें और जूते - चप्पल फेंककर मारी गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इन बदंइतजामियों के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं
शो के दौरान हंगामा करते रहे लोग
दरअसल, राजधानी में रविवार की रात मशहूर रैपर किंग का किंग गौरव गार्डन में कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान यहां लोगों ने स्टेज पर प्लास्टिक की बोतले और कुर्सियां फेंक दी जिसके बाद शो का आयोजन बीच में ही रोकना पड़ा और रैपर किंग को वह से जाना पड़ा। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने किसी पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है। लोगों के बवाल के बाद कई लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे कपड़ों को फाड़कर बैरीकेड से निकलकर भागने लगे।
रैपर किंग के लेट आने की वजह से दर्शक थे नाराज
मिली जानकारी के अनुसार वह मौजूद लोगो ने बताया कि रैपर किंग के लेट आने की वजह से दर्शक नाराज थे इसके बाद कुछ ही गाने गाकर वह से चले गए। इस वजह से भीड़ बेकाबू हाे गई। लोगों ने स्टेज पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। कुछ युवकों ने कुर्सियां फेंकी। दो तीन लोगों को चोट भी आई। दूसरी तरफ बाउंसर्स ने घेरकर सिंगर किंग को बाहर निकाला और होटल लेकर चले गए। देखें वीडियो-
बता दे कि लोगों से 1200 से 5 हजार रुपए तक में टिकट बेचे गए थे। 5 से 20 हजार तक के टिकट भी बिके गएऔर टिकिट के लिए कई गुटों में मारपीट भी हुआ । जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने स्टेज पर आकर माहौल शांत करवाने का प्रयास किया मगर 2 घंटे तक बवाल चलता रहा। लोग पैसे वापस देने की मांग पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने मुश्किल से लोगों को हटाया गया । कार्यक्रम का आयोजन रायपुर में एक कैफे कारोबारी अमान ने किया था। इनसे संपर्क करने के बाद भी आयोजकों की तरफ से लोगों के पैसे वापस दिए जाने को लेकर कोई जानकारी मीडिया को भी नहीं दी गई। रैपर किंग ने आके देख ले... जैसे गाने गाए हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। रायपुर के कई बड़े कारोबारी घराने इस आयोजन के स्पॉन्सर थे। अब आयोजकों और इनके बीच भी विवाद के हालात हैं। देखें वीडियो-
इससे पहले ललित महल में आयोजित हुए इसी तरह के कार्यक्रम में बवाल हो चुका है। आयोजन से पहले प्रशासन या पुलिस कोई ठोस रणनीति आयोजकों को नहीं समझाती और आए दिन ये हालात शहर के लाइव कॉन्सर्ट्स में बनते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS