निजी विश्वविद्यालय में मचा बवाल: सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, यूनिवर्सिटी बंद

निजी विश्वविद्यालय में मचा बवाल: सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, यूनिवर्सिटी बंद
X
यूनिवर्सिटी के कुछ लडकों ने हॉस्टल के छात्रों के साथ की जमकर मारपीट। लगभग 13 छात्रों को चोट आई है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित निजी विश्वविद्यालय में बवाल मच गया। पासआउट सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद से कलिंगा विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया है। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 5 बजे के बाद कुछ शरारती लड़के हॉस्टल के गार्ड के साथ धक्कामुक्की कर अंदर घुस गए। वे लड़के अपने साथ रॉड और डंडे लेकर आए थे। अंदर घुसकर हॉस्टल के छात्रों से पहले तो झगड़ा किया और फिर उनके साथ मारपीट की। जिसमें लगभग 13 छात्रों को चोट आई है। इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। हॉस्टल के छात्रों को घर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ही की थी मारपीट

हॉस्टल के छात्रों और मारपीट करने वाले छात्रों दोनों की तरफ से FIR भी दर्ज कराई गई है। हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने ही हॉस्टल आकर की मारपीट की है। यूनिवर्सिटी चीफ वार्डन विजय आनंद ने बताया कि गार्ड के साथ धक्कामुक्की कर बाहर से कुछ लड़के कैम्पस के अंदर घुसे थे। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में ले लिया है।

Tags

Next Story