रतनपुर में बवाल : ब्राह्मण समाज, विहिप और बजरंग दल राज्यपाल-सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, मामले में BJP नेता सस्पेंड

रतनपुर में बवाल : ब्राह्मण समाज, विहिप और बजरंग दल राज्यपाल-सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, मामले में BJP नेता सस्पेंड
X
मामले में सर्व ब्राह्मण समाज, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत धार्मिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग करेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेप पीड़िता की मां को जेल भेजे जाने की खबर के बाद पूरे बिलासपुर संभाग में ब्राह्मण समाज, हिंदू महासभा और आमजनों में भारी आक्रोश है। अब इस मामले में सर्व ब्राह्मण समाज, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत धार्मिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग करेंगे। इसके लिए ये सभी आज नेहरू चौक में एकत्रित होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस जांच कमेटी की रिपोर्ट में जांच प्रभावित होने की आशंका जताई है।

रेप पीड़िता पर दबाव बनाने वाले BJP नेता सस्पेंड

वहीं इस मामले में BJP अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हकीम मोहम्मद को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले के तूल पकड़ने और आंदोलन के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रविवार रात पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़िता से बात कर उसकी आप बीती सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। चूंकि पीड़िता की मां पर भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया था, इसलिए भाजपा पार्षद को सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी से निलंबित किया गया है। साथ ही पार्षद को पार्टी फोरम में सात दिन के भीतर उचित जवाब देना होगा। स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिक सदस्यता और निष्कासन की कार्यवाही होगी।

रेप के आरोपी के घर को भीड़ ने घेरा

उल्लेखनीय है कि, इस प्रकरण को लेकर रविवार को मां महामाया की नगरी रतनपुर में लोगों का आक्रोश उबल पड़ा था। दोपहर लगभग 1 बजे उग्र भीड़ रेप के आरोपी आफताफ़ मोहम्मद के घर भीड़ घुस गई थी। भीड़ घर पहुंचकर नारेबाजी करने लगी। यहां तक की घर का मेन गेट तोड़कर भीड़ घर में घुस गई। आरोपी और पार्षद चाचा के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकरियों को बेकाबू होता देख फ़ोर्स उनको को कंट्रोल करने के लिए पहुंची थी।

Tags

Next Story