रतनपुर में बवाल : रेप पीड़िता की मां को जेल भेजे जाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, थानेदार को किया लाइन हाजिर, नए सिरे से मामले की जांच होगी... सात दिन में रिपोर्ट मांगा

रतनपुर में बवाल : रेप पीड़िता की मां को जेल भेजे जाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, थानेदार को किया लाइन हाजिर, नए सिरे से मामले की जांच होगी... सात दिन में रिपोर्ट मांगा
X
दोपहर लगभग 1 बजे उग्र भीड़ रेप के आरोपी आफताफ़ मोहम्मद के घर भीड़ घुस गई। भीड़ घर पहुंचकर नारेबाजी करने लगी। यहां तक की घर का मेन गेट तोड़कर भीड़ घर में घुस गई। आरोपी और पार्षद चाचा के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार- बिलासपुर-रतनपुर। रेप पीड़िता की मां को जेल भेजे जाने की खबर के बाद पूरे बिलासपुर संभाग में ब्राह्मण समाज के साथ हिंदू महासभा और आमजन में आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोश इस कदर भड़का कि तत्काल पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। दोपहर को एसपी बिलासपुर ने रतनपुर थाना प्रभारी (जिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ करने का आरोप है) कृष्णकांत सिंह को लाइन हाजिर करना पड़ा।

इसके साथ ही पूरे प्रकरण में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने निष्पक्ष जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एक दल का गठन किया है। इस दल में एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल और निरीक्षक परिवेश तिवारी को शामिल किया गया है। दल को आदेशित किया गया है कि, यह टीम घटनाक्रम, एफआईआर के सम्पूर्ण तथ्यों की जांच रिपोर्ट सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। दोषी व्यक्ति और जिसकी भी ओर से लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। देखिए वीडियो-

रेप के आरोपी के घर को भीड़ ने घेरा

उल्लेखनीय है कि, इस प्रकरण को लेकर आज मां महामाया की नगरी रतनपुर में लोगों का आक्रोश उबल पड़ा। दोपहर लगभग 1 बजे उग्र भीड़ रेप के आरोपी आफताफ़ मोहम्मद के घर भीड़ घुस गई। भीड़ घर पहुंचकर नारेबाजी करने लगी। यहां तक की घर का मेन गेट तोड़कर भीड़ घर में घुस गई। आरोपी और पार्षद चाचा के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकरियों को बेकाबू होता देख फ़ोर्स उनको को कंट्रोल करने के लिए पहुंची। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story