सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में हंगामा : मौके से भागे अधिकारी, अपनी शिकायतों को रखने पहुंचे थे ग्रामीण, लाठीचार्ज के चलते हुए नाराज

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलसपुर से सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में हुए हंगामे का वीडियो सामने आया है। बिलासपुर के मस्तूरी में ACC सीमेंट जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। इस हंगामे में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर तोड़-फोड़ भी की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।
दरअसल मस्तूरी अंतर्गत ग्राम लोहर्सी सोन में ACC सीमेंट का प्लांट का प्लांट लगना है। इससे आस-पास के लगभग 10 से भी अधिक गांव प्रभावित हो रहे हैं। इनमें बुहारडीह, गोडाडीह, टाँगर, लोहर्सि, घोडाडीह, भुरकुंडा शामिल हैं। इसके चलते यहां के ग्रामीण भड़के हुए हैं। ग्रामीण इस सीमेंट प्लांट का जमकर विरोध कर रहे हैं।
मौके से भागे एसडीएम
वहीं, सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। इस योजना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में जमकर तोड़फोड़ भी की है। सुनवाई शुरू होने से पहले ही यहां लोगों की तोड़फोड़ शुरू हो गई। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों को देख एडीएम मौके से भाग निकले। जनसुनवाई में एसडीएम समेत आला अफसर और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। बावजूद मौके पर तनाव की स्थिति को काबू नहीं कर सकी।
लाठीचार्ज के चलते नाराज हुए ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण ईआईए की गले रिपोर्ट को लेकर भड़के हुए थे। इसके चलते ग्रामीण हजारों की संख्या में नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुनवाई में अपनी शिकायत और समस्या बताने आये थे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठी भांजी। पुलिस के लाठीचार्ज के चलते ही सुनवाई में बवाल हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS