श्रमिक की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा : कुसमुंडा कोयला खदान बंद, पुलिस और एसईसीएल अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने का कर रहे प्रयास

श्रमिक की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा : कुसमुंडा कोयला खदान बंद, पुलिस और एसईसीएल अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने का कर रहे प्रयास
X
कुसमुंडा खदान में काम के दौरान ठेका श्रमिक की मौत पर बिफरे ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रमिक के शव को लेकर धरना दे रहे ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर....

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कुसमुंडा खदान में काम के दौरान ठेका श्रमिक की मौत पर बिफरे ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रमिक के शव को लेकर धरना दे रहे ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणी ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने 39 वर्षीय लल्लू पटेल को बीमार बताकर घर में छोड़ा था। निजी अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने लल्लू पटेल की कुछ घंटे पहले ही मौत होने की बात कही। इस सूचना के बाद से परिजन भड़क गए। शव को लेकर सभी कुसमुंडा खदान पहुंचे, जहां वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि खदान में कार्य के दौरान लल्लू पटेल की मौत हुई थी, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी उसके शव को बाइक में रस्सी से बाँध कर लाए थे। सूचना मिलने के बाद एसईसीएल अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां वे ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।



Tags

Next Story