आरक्षण पर बबाल : सर्व आदिवासी समाज का बड़ा आदेालन, जगह-जगह किया चक्काजाम, रेल मार्ग भी किया बाधित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण में कटौती के विरोध में आज सर्व आदिवासी समाज ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था। इसके चलते राजधानी रायपुर के लालपुर में समाज के लोगों ने चक्काजाम किया। इस प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम भी पहुंचे। बताया गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरक्षण को लेकर एक और दो दिसम्बर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसका वे इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि, समाज की मांग पूरी नहीं होने पर राजधानी में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही समाज विधानसभा का भी घेराव करेगी।
बालोद सीमा पर आंदोलन
कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर के हजारों सर्व आदिवासी समाज ने कांकेर और बालोद जिला की सीमा पर स्टेट हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया हैं। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के कारण यहां आचार संहिता लागू होने के कारण इस स्थान का चयन किया गया है। समाज के कई नेताओं ने मालवाहक गाड़ियों को रोकने और छोटी चारपहिया, दुपहिया वाहनों को गुजरने देने की बात की, लेकिन कोई सुनंने को तैयार नहीं हैं। 4 घंटे से लगातार चक्काजाम की स्थिति बनी हुई थी।
चक्काजाम को हटाने को कोशिश जारी
स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने समाज के नेताओं से बातचीत कर चक्काजाम को हटाने को कोशिश की, लेकिन सर्व आदिवासी समाज के आक्रोश को देखते हुए चक्काजाम ख़त्म होने की स्थिति नहीं दिख रही हैं।
रेल पटरी पर बैठे आंदोलनकारी
बालोद जिले में दल्लीराजहरा-मानपुर चौक पर रायपुर-अंतागढ़ प्रमुख रेल मार्ग को जाम कर दिया गया है। आंदोलनकारी रेल पटरी पर बैठ गए हैं, जो अपना सामाजिक ध्वज लहरा रहे हैं और पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से पूरा प्रशासन चौकन्ना है।
गांधी चौक में चक्काजाम
अम्बिकापुर के गांधी चौक में चक्काजाम जारी है। सर्व आदिवासी समाज का विरोध को देखते हुए आरएसएस का पथ संचलन मार्ग परिवर्तन किया गया है। इस आंदोलन में शामिल होने संभागभर के सर्व आदिवासी समाज के लोग पहुंचे हैं। वे 32 प्रतिशत आरक्षण और पेशा कानून संचालित होने पर की आवाज उठा रहे हैं।
मध्यप्रदेश की सीमा पर आर्थिक नाकेबंदी
पेंड्रा में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमवर्ती रोड पर आर्थिक नाकेबंदी की गई है। इस आंदोलन में मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव, अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते सहित कई आदिवासी नेता हुए शामिल । बिलासपुर अमरकंटक मार्ग पर कारीआम में प्रदर्शन किया जा रहा है । आंदोलन के चलते दोनों ओर मालवाहकों को दूर पर ही रोका गया है।
पत्थलगांव में चक्काजाम की स्थिति
जशपुर के पत्थलगांव में चक्काजाम जारी है। आंदोलन को नियंत्रित करने स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जा रही है।
अब रेल मार्ग बाधित करने की चेतावनी
बसना (महासमुंद) में राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 53 पर चक्काजाम किया गया है, जहां घंटों से आवाजाही बाधित है। आरक्षण की मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश में विशाल आंदोलन व रेल मार्ग बाधित करने की चेतावनी दी जा रही है। सुरक्षा व्यवंस्था में महासमुंद पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS