धर्मांतरण पर बवाल : मारपीट का आरोप लगाकर मसीही समाज के लोगों ने घेरा कलेक्ट्रेट, 24 घंटे से बैठे हैं कलेक्ट्रेट के बाहर

धर्मांतरण पर बवाल : मारपीट का आरोप लगाकर मसीही समाज के लोगों ने घेरा कलेक्ट्रेट, 24 घंटे से बैठे हैं कलेक्ट्रेट के बाहर
X
कड़ाके की ठंड में दूधमुहे बच्चों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी विरोध जताने पहुंची हुई है। सर्द रातों में कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे लोग न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

इमरान खान-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। चर्च में प्रार्थना के लिए जाने वाले लोगों के साथ आए दिन मारपीट की घटना सामने आने के बाद मसीह समाज के लोग लामबंद हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे से कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने में बैठे मसीह समाज के लोग पुलिस और जिला प्रशासन से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। एसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित लोगों को थाने भेज कर एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है। पिछले दो महीने में 89 लोगों के साथ मारपीट कर घायल करने की बात कही गई है। वहीं गांव से बेदखल हुए 14 गांव के करीब 200 परिवारों को पुलिस की सुरक्षा में वापिस लौटाने की मांग की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चर्च और घरों में जाकर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन देने के बाद भी प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं करने से नाराज होकर मसीह समाज के लोग शनिवार की शाम से कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में दूधमुहे बच्चों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी विरोध जताने पहुंची हुई है। सर्द रातों में कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे लोग न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ईसाई धर्म अपनाने का आरोप

सर्व आदिवासी समाज के कुछ लोगों के ने आदिवासी समाज को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाया है। जिसके लिए गांव-गांव बैठक लेकर घर वापसी अभियान चलाया जा रहा है। आदिवासी समाज की समझाइस पर करीब एक दर्जन परिवार मूल धर्म को मानकर देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करने लगे हैं। इसी बीच कुछ गांव में चर्च जाने वाले लोगों को घर वापसी के नाम पर मारपीट करने का आरोप मसीह समाज के लोग लगा रहे हैं। समाज का आरोप है कि बल पूर्वक मसीह समाज के लोगों को धमकाया जा रहा है।

भाजपा-आरएसएस के लोग धर्मांतरण के नाम पर मारपीट कर रहे हैं : चंदन कश्यप

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। मसीह समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होकर विधायक ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस के लोग धर्मांतरण के नाम पर मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मसीह समाज के साथ वह हमेशा खड़े हैं। जरूरत पड़ेगी तो आगे की लड़ाई के लिए हर संभव मदद करेंगे। विधायक का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद नारायणपुर में सियासत का पारा चढ़ा हुआ है।


Tags

Next Story