धर्मांतरण पर बवाल : पुलिस ने शुरू की धरपकड़, हमले के छह और आरोपी गिरफ्तार...

धर्मांतरण पर बवाल : पुलिस ने शुरू की धरपकड़, हमले के छह और आरोपी गिरफ्तार...
X
धर्मांतरण के बवाल में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेल। एसपी समेत जवानों पर हमला करने वालों की धरपकड़ भी की गई शुरू। पढ़िए ये खबर ...

मोहम्मद इमरान खान-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण का विवाद गरमाया हुआ है। इस मामले में पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़ करने वाले छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आज कोर्ट में न्यायिक कार्यवाही के बाद उन्हें रिमांड पर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर में धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किए गए राजू दुग्गा निवासी एडका, निरंजन करंगा निवासी बोरावंद, सुखमन नेताम निवासी फुटानचंदा, मंगाऊ कावड़े निवासी एरको, लहरू नेताम निवासी पालना और रमेश कुमार निवासी भाटपाल को आज कोर्ट में पेश किया गया। आपको बता दें,धर्मांतरण के बवाल में अब तक 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा एसपी समेत जवानों पर हमला करने वालों की धरपकड़ भी शुरू हो गई है।


Tags

Next Story