भगवा के अपमान पर बवाल : नर्सिंग ऑफिसर ने सोशल मीडिया पर किया गंदा पोस्ट, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग....

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में सोशल मीडिया पर भगवा रंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन 'सक्षम' के सदस्यों ने नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि नर्सिंग ऑफिसर ने आपत्तिजनक पोस्ट कर हमारी आस्था को ठेस पहुंचाया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठन के सदस्यों ने बताया कि, जोशुआ इरपा नाम के एक शख्स ने फेसबुक प्रोफाइल में एक पोस्ट कर लिखा है कि, 'गुटखा खाकर थूका ही था कि अचानक एक अंधभक्त आकर चाट गया, और बोला भगवा हमारी शान है हम इसे गिरने नहीं देंगे'। इस पोस्ट के बाद हिंदू संगठन में बेहद आक्रोश है। संगठन के सदस्यों का कहना है उन्होंने इस तरह की पोस्ट कर हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है। सदस्यों ने कहा कि, यदि इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो सामाजिक संतुलन बिगड़ सकता है।
NMDC हॉस्पिटल में पदस्थ है नर्सिंग ऑफिसर
जोशुआ इरपा नर्सिंग ऑफिसर है, जो जिले के NMDC हॉस्पिटल में पदस्थ है। उसकी फेसबुक प्रोफाइल में भी इसके बारे में जिक्र है। फिलहाल थाने में लिखित शिकायत की गई है। इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू का वर्सन लेने फोन लगाया गया। लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। अब पुलिस की कार्रवाई का इंताजर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS