प्रतिमा आगजनी पर बवाल : विहिप और बजरंग दल ने जारी किया फरमान, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर बंद का किया आव्हान

प्रतिमा आगजनी पर बवाल : विहिप और बजरंग दल ने जारी किया फरमान, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर बंद का किया आव्हान
X
देवी की प्रतिमा पर आगजनी को लेकर जिले में बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर मुख्य आरोपीयों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल ने बंद का आव्हान किया है...पढ़े पूरी खबर

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला- छत्तीसगढ़ के मोहला के सरखेड़ा गांव में 2 जून को हुए देवी की प्रतिमा पर आगजनी को लेकर जिले में बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर मुख्य आरोपीयों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल ने 15 जून को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला बंद का आह्वान किया है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल करेगा उग्र आंदोलन...

बता दें, राजनांदगांव में प्रेस वार्ता कर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहां की, सरखेड़ा गांव में देवी प्रतिमा को मंदिर से निकालकर खंडित करते हुए आग लगाने के मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि पुलिस के पास वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों कि की लिस्ट है। इसके बाद भी मामले में चार आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की है। यह आरोप लगाते हुए प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा कि, 15 जून को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले भर में उग्र आंदोलन का फरमान जारी करते हुए जिला बंद का आह्वान किया है।

Tags

Next Story