दादा-पोते की मौत पर बवाल : ट्रैक्टर से कुचलकर गई जान पर फैला आक्रोश, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम... नहीं निकला कोई समाधान

कोरबा। छत्तीगगढ के कोरबा जिले में बुधवार को हुए सड़क हादसे को लेकर गुस्साए बस्तीवासियों ने सीतामढ़ी चौक पर चक्काजाम कर दिया हैं । जिससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई,और लगभग 5 घंटे के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका हैं । इसके बाद नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल , कांग्रेस के पार्षद और एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कर रहे हैं । लेकिन गुस्साए बस्तीवासि कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे हैं ।
मार्निंग वॉक कर रहे दादा पोते को ट्रैक्टर ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
बता दें कि, सीतामढ़ी राम मंदिर के पास बुधवार की सुबह मार्निंग वॉक कर रहे दादा पोते को मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने रौंदा दिया। इस हादसे में दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी राम मंदिर के पास बुधवार की सुबह मार्निंग वॉक कर रहे दादा पोते को मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने रौंदा दिया। सीतामणी के रहने वाले 3 साल के मासूम चिराग ताती और उनके दादा विष्णुदेव ताती की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दादा और पोतों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया,जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल में बस्ती वासियों की भीड़ लग गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS