UPSC फाइनल रिजल्ट जारी : सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा ने 45वां और आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय ने हासिल किया 51वां रैंक

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें छत्तीसगढ़ ने भी परचम लहराया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने यूपीएसी 2021 में आल इंडिया में 45वां रैंक हासिल किया है। जबकि आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय पिल्ले को 51वां रैंक मिला है। बता दें कि यूपीएससी में इस बार पहले चार टॉपर महिलाएं हैं।
वहीं सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा ने हरिभूमि और INH 24X7 से बातचीत में कहा दादा जी का सपना आज पूरा हुआ है। उन्हें तीसरे अटेम्प्ट में सफलता हासिल हुई। श्रद्धा ने कहा कि प्लानिंग के साथ पढ़ाई करने से सक्सेस मिली। उनके सफलता के पीछे परिवार वालों का बड़ा योगदान है। वहीं आईपीएस संजय पिल्ले और एसीएस रेणु पिल्ले के बेटे अक्षय NIT के छात्र हैं। अक्षय का भी चयन हुआ है। उन्हें 51वां रैंक मिला है। वहीं राजस्व बोर्ड चेयरमैन व IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल का भी सलेक्शन हुआ है, उन्हें UPSC में 254 रैंक मिला है।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धा को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने 45वां रैंक हासिल करने पर ट्वीट कर श्रद्धा शुक्ला को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा ने UPSC की परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल करके पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। हम सबको तुम पर गर्व है बिटिया। इसके साथ ही सीएम ने श्रद्धा का एक फोटो भी ट्वीट किया है और सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
देखें पूरी लिस्ट...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS