UPSC RESULT 2019 : छत्तीसगढ़ के 5 धुरंधरों ने लहराया परचम, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया है। परीक्षा में छत्तीसगढ़ से पांच अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। सिविल सर्विसेज 2019 में छत्तीसगढ़ के सिमी करण ने 31, उमेश प्रसाद गुप्ता ने 161, सूथान ने 209, आयुष खरे ने 267, योगेश कुमार पटेल ने 434 रैंक हासिल किया है। UPSC की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इस बार कुल 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं।
इनमें इसे सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं। परीक्षा में प्रदीप सिंह परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने हैं, जबकि महिलाओं में सर्वोच्च स्थान प्रतिभा वर्मा ने हासिल किया है। वे परीक्षा में कुल तीसरे नंबर पर रही हैं।
सफल उम्मीदवारों को उनके रैंक और पसंद के हिसाब से सेवा अलॉट कर दी गई हैं। IAS सेवा में 180 उम्मीदवारों को भेजा गया है। विदेश सेवा के लिए 24 अभ्यर्थियों चयन हुआ है। IPS के लिए 150 उम्मीदवार चुने गए हैं। केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पिछले साल सितंबर में हुई थी। उसमें सफल हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू इस साल फरवरी में होने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से उन्हें टाल दिया गया। इसके बाद जुलाई से अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का सिलसिला शुरू हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS