UPSC toppers:सिविल सर्विसेस की तैयारी करने वालों को यूपीएससी टॉपर्स देंगे टिप्स, 21 जुलाई को यहां होने जा रहा कार्यक्रम

UPSC toppers:सिविल सर्विसेस की तैयारी करने वालों को यूपीएससी टॉपर्स देंगे टिप्स, 21 जुलाई को यहां होने जा रहा कार्यक्रम
X
UPSC toppers: यूपीएससी परीक्षा क्रेक करने का सपना देखने वाले छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थियों के लिए 21 जुलाई का दिन विशेष होने वाला है। छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को इस दिन यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षाओं के टॉपर्स से मिलने, बात करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। आइए जानते है पूरी खबर बिस्तार से...

UPSC Toppers: यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने का सपना देखने वाले छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थियों के लिए 21 जुलाई का दिन खास रहेगा। छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को इस दिन यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षाओं के टॉपर्स से मिलने, बात करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। 21 जुलाई को यूपीएससी परीक्षा में चयनित टॉप-थ्री टॉपर्स रायपुर आ रहे हैं। इनमें यूपीएससी की 2022 सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर ईशिता किशोर, सेकेण्ड टॉपर गरिमा लोहिया और 9वां स्थान प्राप्त करने वाली कनिका गोयल रायपुर आ रही हैं। 2022 की परीक्षा में 17वीं रैंक पाने वाले अविनाश कुमार, छत्तीसगढ़ से सर्वोच्च रैंक पाने वाले अभिषेक चतुर्वेदी और 2021 की परीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रखर चंद्राकर भी इन टॉपर्स के साथ रहेंगे।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य में यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर आईएएस, आईपीएस के पदों पर चयनित होने की इच्छा रखने वाले परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 21 जुलाई को टॉपर्स टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से इस टॉपर्स टॉक में स्थानीय प्रतियोगियों को चयनित टॉपर्स से यूपीएससी क्रैक करने के टिप्स मिलेंगे। यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा को क्रैक करने के लिए पढ़ने के तरीके, पढ़ने का सिलेबस, समय प्रबंधन, दैनिक दिनचर्या से लेकर मनोरंजन, खाने-पीने से लेकर अन्य सभी विषयों पर टॉपर्स के सुझाव स्थानीय प्रतिभागियों को मिलेंगे।

प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करेगी आयोजन

डॉ. भुरे ने बताया कि टॉपर्स टॉक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। यूपीएससी परीक्षाओं (UPSC EXAM ) में इस टॉपर्स टॉक से काफी अच्छा माहौल निर्मित होगा और अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आकर्षित होंगे। अपने टॉपर्स से प्रेरणा और टिप्स पाने के बाद बच्चों में परीक्षाओं की तैयारियों के लिए माहौल बनेगा जिससे छत्तीसगढ़ से देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हो सकेंगे।

Also Read: MPNEWS: एक और छात्र के तिलक लगाकर स्कूल जाने पर मचा बवाल, हिन्दू संगठन ने किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

Tags

Next Story