नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ने तय किए मापदंड, सीएम की मौजूदगी में हुई बैठक

नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ने तय किए मापदंड, सीएम की मौजूदगी में हुई बैठक
X
छत्तीसगढ़ के ज्यादा नगरीय निकायों में कांग्रेस का कब्जा हो, इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आज राजधानी में कांग्रेस की एक बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक समाप्त हो गई। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रुद्र गुरू, मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई बड़े नेता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद, बैठक में हुई चर्चा के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए मंत्री सिंहदेव ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी सभी मंत्री-विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है। निर्देश दिए गए हैं कि वार्ड के लोगों से बातचीत करके प्रत्याशी चयन करें। ज्यादा से ज्यादा पार्टी के पार्षद चुने जाएं, ताकि अध्यक्ष, सभापति और महापौर कांग्रेस से ही बनें। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि हमारी स्थिति इस बार मजबूत है। जीत की संभावनाओं वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्डों में जाकर मतदाताओं से बातचीत करते हुए चुनाव के लिए रणनीति तय की जाएगी।

Tags

Next Story