नगरीय निकाय चुनाव : निर्वाचन आयुक्त ने कहा- मतपत्र में लापरवाही स्वीकार नहीं, दिए ये निर्देश...

रायपुर. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिन जिलों में नगरीय निकाय चुनाव है वहाँ के जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि मतपत्र मुद्रण में अतिरिक्त मुस्तैदी बरतें. निर्वाचन सर्वोच्च महत्व का विषय है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है.
विदित हो कि मतपत्र में हुई चूक से निर्वाचन तक रद्द हो सकता है. इसलिए मतपत्र में किसी भी चूक की ज़रा सी भी आशंका को निर्मूल करने के लिए पृथक से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था दी है कि किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो इसलिए समय रहते इसकी बारीकी से जांच कर लें.
रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मतदान दलों को मतपत्र उपलब्ध कराने के पर्याप्त समय पहले सुनिश्चित करें कि मुद्रण में किसी भी प्रकार की गलती ना हो. राज्य निर्वाचन आयोग ने आगे कहा है कि सभी ज़िला निर्वाचन अधिकारियों से ये प्रमाण पत्र लेगा कि उन्होंने मतपत्रों की जांच कर ली है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS