नगरीय निकाय चुनाव: 20 दिसम्बर को इन शहरों में छुट्‌टी, राज्य सरकार ने की अहम घोषणा

नगरीय निकाय चुनाव: 20 दिसम्बर को इन शहरों में छुट्‌टी, राज्य सरकार ने की अहम घोषणा
X
छत्तीसगढ़ के जिन शहरों में चुनाव हो रहे हैं वहां मतदान के दिन स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने 20 दिसम्बर को इन शहरों में छुट्‌टी की घोषणा कर दी है। पढ़िये पूऱी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 शहरों में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। वहीं 15 शहरों के 17 वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं। इसकी प्रक्रिया 27 नवम्बर से शुरू हो गया है। शहरों में 20 दिसम्बर को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। 23 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। उसी दिन परिणामों की घोषणा भी हो जाएगी। आम चुनाव के लिए 1000 और उप चुनाव के लिए 37 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

इन शहरों में होना है आम चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया, 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में आम चुनाव होना है। वहीं 15 नगरीय निकायों के 17 वार्डों में उपचुनाव होगा। आम चुनाव में 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं। इसमें 3 लाख 90 हजार 843 महिलाएं हैं। उप चुनाव में 26 हजार 896 मतदाताओं को वोट डालना है। प्रदेश के 15 शहरों में आम चुनाव कराया जाएगा। इनमें नगर पालिक निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा का चुनाव मुख्य है। उसके अलावा नगर पालिका सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ में नई शहरी सरकार चुना जाना है। प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायतों में भी आम चुनाव होगा।

Tags

Next Story