नगरीय निकाय चुनाव : छत्तीसगढ़ बीजेपी में सांगठनिक बदलाव, कोर ग्रुप में तीन नए चेहरे शामिल, देखिए पूरी सूची

नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में बड़ा सांगठनिक बदलाव किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह परिवर्तन संभवत: नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए किया है। पढ़िए पूरी खबर-
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव सांगठनिक बदलाव किया गया है। इसके अंतर्गत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य कोर कमेटी का गठन किया है। कोरग्रुप में वित्त समिति, प्रदेश चुनाव समिति, अनुशासन समिति का गठन किया गया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि कोर ग्रुप में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी, बिलासपुर सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और पूर्व मंत्री केदार कश्यप शामिल किए गए हैं।
जानकारी मिली है कि समिति के नए सदस्य के रूप में गौरीशंकर अग्रवाल, केदार कश्यप और अरुण साव को जगह मिली है। इसी तरह, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन भी शामिल किए गए हैं। देखिए पूरी सूची-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS