बाइक देखते ही कर देते थे पार : गिरोह का भांडा फूटा, 14 बाइक के साथ 3 चोर पकड़े गए

प्रदीप बोरकर - खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में पिछले दो माह से सूनी जगहों के साथ बिना लॉक के खड़ी बाइकों की चोरी करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह का पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 लाख रुपए की 14 बाक बरामद जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ दो माह में जिलेभर में बाइक चोरी के 12 मामलें दर्ज किए है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि, आरोपियों ने बाइक मेकेनिक सहित दो अन्य युवक शामिल है। जो बाइक चोरी कर अपने शौक पूरा करने बाइक के सामान दूसरे वाहनों में लगाकर पैसा कमाते थे।
मिली जानकारी के अनुसार ,पहला आरोपी का नाम 25 वर्षीय लाला वर्मा पिता चमरू है। दूसरा आरोपी का नाम 22 वर्षीय रोहित वर्मा पिता प्रहलाद है। तीसरा आरोपी का नाम 21 वर्षीय रामकिशुन पिता रूखुम है। सभी आरोपी ग्राम छुईखदान का निवासी है।
आरोपी के खिलाफ दो माह में 12 मामले दर्ज
एसपी शर्मा ने बताया कि, आरोपी सूनसान और बिना लॉक वाले बाइकों को ही निशाना बनाते थे । पिछले दो माह में जिले भर में बाइक चोरी के 12 मामलें दर्ज किए गए है। बरामद बाइक में दो के मामले दर्ज नही हुए है। उसकी भी पतासाजी की जा रही है । चोरी की गई बाइक को खैरागढ़ थाना क्षेत्र के डोकराभाठा खार, घिरघोली मंदिर के सामने, छुईखदान के टिकरीपारा, बफरा से मड़ौदा मार्ग, ग्राम मुतेड़ा,, करमतरा, बाजार अतरिया के शांति मेडिकल, ग्राम केसला, मुतेड़ा नवांगांव सलिहा मार्ग, और थाना मोहगांव के अचानकपूर मेनरोड से चोरी किए गए बाइक शामिल है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS