पलक झपकते करते थे बाइक पार : तीन चोर पकड़े गए, सीसीटीवी कैमरे पुलिस के काम आई

प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा के पुलिस ने होटल के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है। यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
होटल के बाहर से चुरा ले गए बाइक
पीड़ित ने बताया कि, सोमवार की शाम वह सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे। वहां खरीदारी के बाद वह नाका चौक स्थित परदेशी होटल के पास आए। यहां वह अपनी बाइक खड़ी कर चाय पीने के लिए होटल के अंदर चले गए। चाय पीकर जब वह बाहर निकले तो देखा की उनकी बाइक गायब थी। इसके बाद कोटा निवासी जब्बार खान ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
सीसीटीवी कैमरा फुटेज से खुला चोरी का राज
इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर तीन लोग बाइक लेकर जाते दिखे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की गई। फुटेज को आसपास के गांव वालों को दिखाकर संदेहियों की पहचान की गई। इसमें पता चला कि मंजीत दिवाकर ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उसने अपने दोस्त अनीश खांडे निवासी सोनबंधा और सोनदास घृतलहरे निवासी मौहामड़वा थाना कुंडा जिला कबीरधाम के साथ बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS