इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था अश्लील वीडियो : एनसीआरबी की टीम ने दुर्ग से पकड़ा नाबालिग को

इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था अश्लील वीडियो : एनसीआरबी की टीम ने दुर्ग से पकड़ा नाबालिग को
X
दुर्ग जिले में पुलिस ने गुरुवार को एक नाबालिग को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोर्न वीडियो अपलोड करने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने गुरुवार को एक नाबालिग को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोर्न वीडियो अपलोड करने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि खुर्सीपार क्षेत्र का रहने वाले 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ धारा 67(क) 67(ख) आईटी एक्ट को तहत अपराध दर्ज किया गया है। उनके वरिष्ठ कार्यालय को एनसीआरबी नई दिल्ली की सायबर टीप लाईन की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी।

जांच रिपोर्ट में बताया गया था कि मोबाइल नंबर 7471176217 के धारक ने अपने मोबाइल से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया था। लोकेशन सर्च से पता चला कि मोबाइल नम्बर चलाने वाला दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने जांच की तो आरोपी नाबालिग निकला। पुलिस की टीम ने मामले में किशोर का फोन जब्त कर तकनीकी विवेचना की। जांच में पुलिस ने नाबालिग को दोषी पाया। उसके पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया। जब मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई पोर्न वीडियो, वीडियो साइट्स का एक्सेस मिला। इसके बाद नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story