चैंबर-कैट का प्रदेशव्यापी टीकाकरण अभियान, प्रदेश के 13 सेंटरों में शिविर

छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज और कैट के सीजी चेप्टर द्वारा प्रदेशभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 22 से 30 जून तक 9 दिनों में राजधानी के 87 एसोसियेशन द्वारा 51 टीकाकरण केन्द्रों एवं प्रदेश के 175 एसोसियेशन के सहयोग से 80 टीकाकरण केन्द्रों के माध्यम से शिविर लगाया गया।
टीकाकरण अभियान के संबंध में प्रदेश के जिला प्रभारी विक्रम सिंह देव और संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता और राम मंध्यान ने संयुक्त रूप से बताया है कि 1 जुलाई को डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ कारोबारियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन करेगा। इसमें व्यापारियों के अलावा उनके संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार कोरोना से बचाव के टीके नि:शुल्क लगवा सकेंगे।
1 जुलाई को ही रविभवन व्यापारी संघ, रामसागरपारा, स्टेशन रोड, जनकबाड़ा, तेलघानी नाका, एमजी रोड, इंस्टिटयूट आफ चार्टड एकाउंटेंट आफ इंडिया, रायपुर शाखा, कैट, बढ़ते कदम, देवेन्द्र नगर के सदस्यों एवं आम नागरिकों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन करेगा। चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी कारोबारियों से अपील की है कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकान व संस्थान में आने वाले ग्राहकों को प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करवाना सुनिश्चित करें। मार्केट में सोशल डिस्टेंस का पालन करना, मास्क लगाना और वैक्सीन संबंधी सूचना अनाउंसमेंट के जरिए मार्केट में पहुंचाया जाए।
13 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण
चैंबर एवं कैट के सीजी चैप्टर द्वारा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 13 टीकाकरण केन्द्रों में नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा व्यापारियों एवं आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्ग में मोहम्मद अली हीरानी, प्रहलाद रूंगटा दर्शनलाल ठोकवानी के नेतृत्व में 3 सेंटर सिंधी गुरुद्वारा, शदाणी नगर, गंजपारा, बिलासपुर में 2 केंद्राें में यह सुविधा दी गई है जिसमें गुरुद्वारा एवं राजीव प्लाजा, लाला लाजपतराय स्कूल में सराफा एसोसियेशन के साथ प्रदेश के कैट उपाध्यक्ष राजीव सराफ के नेतृत्व में टीकाकरण शिविर लगाया गया है। इसके अलावा राजनांदगांव, रायगढ़, मुंगेली, धमतरी में टीकाकरण शिविर का लाभ कारोबारी उठा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS