Raipur : वन्यजीवों को संक्रमण से बचाने के लिए किया जा रहा पालतू मवेशियों का टीकाकरण

Raipur : वन्यजीवों को संक्रमण से बचाने के लिए किया जा रहा पालतू मवेशियों का टीकाकरण
X
Raipur : बारिश के सीजन में पालतू मवेशियों (Domesticated Cattle) की वजह से जंगल (Forest) में विचरण करने वाले वन्यजीवों में संक्रमण (Infection In Wildlife) का खतरा बढ़ जाता है। वन्यजीवों को संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग पशुधन विभाग की मदद से पालतू मवेशियों का टीकाकरण कर रहा है।

Raipur : बारिश के सीजन में पालतू मवेशियों (Domesticated Cattle) की वजह से जंगल (Forest) में विचरण करने वाले वन्यजीवों में संक्रमण (Infection In Wildlife) का खतरा बढ़ जाता है। वन्यजीवों को संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग पशुधन विभाग की मदद से पालतू मवेशियों का टीकाकरण कर रहा है। वन विभाग (Forest department) के अफसरों ने इसकी शुरुआत उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (Udanti Sitanadi Tiger Reserve) के साथ रायपुर जंगल सफारी से सटे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से की है।

वन अफसरों (Forest Officers) के मुताबिक, जंगल सफारी से सटे गांव भेलवाडीह, उपरवारा, खंडवा तथा एक अन्य गांव में पालतू मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जंगल सफारी से सटे गांव के पालतू मवेशियों को टीकाकरण (Vaccination) करने की वजह मवेशियों को आसपास के तालाब, नाला में मवेशी पालक अपने मवेशियों की सफाई करने के साथ नहलाने के लिए ले जाते हैं, वह पानी बहते हुए किसी माध्यम से जंगल सफारी में पहुंच सकता है, इससे वहां रह रहे वन्यजीवों को संक्रमण (Infection In Wildlife) फैलने का खतरा है। इस वजह से जंगल सफारी से सटे गांव के पालतू मवेशियों (Domesticated Cattle) का टीकाकरण किया जा रहा है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (Udanti Sitanadi Tiger Reserve) में कोर एरिया से लेकर बफर जोन तक पालतू मवेशी चरते हुए वन्यजीवों के संपर्क में आ जाते हैं, इस वजह से वहां भी पालतू मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है।

Also Read: Karnal : तेंदुए जैसे अज्ञात जानवर के खौफ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

तेजी से फैलता है संक्रमण

पशु चिकित्सकों (Veterinarians) के मुताबिक, मवेशियों (Cattle) और वन्यजीवों में संक्रमण तेजी से फैलता है। इसकी वजह पोखरा, तालाब में संक्रमण का बैक्टीरिया (Bacteria) तेजी से पनपता है। वह बैक्टिरिया पानी के माध्यम से वन्यजीवों में फैलता है। वन्यजीवों के बैक्टिरिया की चपेट में आने के बाद बैक्टिरिया को फैलने से रोकना असंभव है। इस वजह से बैक्टिरिया को फैलने से रोकने पालतू मवेशियों में टीकाकरण किया जा रहा है।

Tags

Next Story