टीकाकरण महा अभियान रविवार को, वार्डों में नजर आएंगे सब इंजीनियर, पार्षद के साथ घर-घर देंगे दस्तक

राजधानी में कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने रायपुर नगर निगम शहर के सभी 70 वार्डाें में 27 जून को टीकाकरण महा अभियान चलाएगा। इसमें 10 जोन के कमिश्नर अपने-अपने जोन के 151 उप अभियंता की वार्डवाइज डयूटी लगाकर रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक वार्ड पार्षद के साथ घर-घर जाकर दस्तक देंगे।
कोरोना महामारी से आम जनता को बचाने नगर निगम टीकाकरण महाअभियान 27 जून को 10 जोन के 70 वार्ड में एक साथ चलाएगा। इस अभियान में जोन कमिश्नर से लेकर वार्ड पार्षद और सब इंजीनियर लोगों के बीच जाकर टीकाकरण के लिए पब्लिक को प्रेरित करेंगे।
महात्मा गांधी सदन में गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर ने निगम अफसरों की बैठक ली। इसमें पार्षदों के निर्देशन में रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे की अवधि के लिए पार्षद द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क करने के निर्देश दिए। जोन कमिश्नरों को हिदायत दी गई। वे अपने-अपने जोन क्षेत्र के सभी वार्डों का सघन भ्रमण 27 जून को करेंगे। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
निगम आयुक्त, अपर आयुक्त करेंगे केंद्र का निरीक्षण
टीकाकरण के महाअभियान में नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक और अपर आयुक्त को नगर के विभिन्न वार्डों में कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति की मानिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। ये अफसर वार्डों के टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
टीका लगवाने बुजुर्ग उत्साहित, घरों से निकलकर पहुंच रहे वैक्सीनेशन सेंटर
कार में लगवाया टीका
राजधानी के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में शहर के बुजुर्ग उत्साह के साथ टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। जोन 1 के वार्ड नंबर 18 के सियान सदन गुढ़ियारी में 81 वर्ष की बुजुर्ग महिला माधुरी दीवान एवं 77 साल के रीताध्वज तिवारी स्वयं टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड का टीका लगवाने में अव्वल रहे। इसी तरह शंकरनगर जोन 3 में कार से 71 वर्ष की महिला को कोरोना से बचाव का टीका लगवाने सेंटर में लाया गया जहां केंद्र में तैनात वेक्सीनेटर ने बाहर आकर कार में ही उन्हें कोविड का टीका लगाया।
ब्राम्हणपारा वार्ड में भी उत्साहित रहे वरिष्ठजन
ब्राम्हणपारा वार्ड के कोविड टीकाकरण केंद्र में गुरुवार को 82 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक काजोदमल अग्रवाल और 80 वर्ष की उर्मिला निर्मलकर बिना किसी सहारे के सेंटर मे टीका लगवाने पहुंचे। उन्हें डॉक्टरों ने सुरक्षित तरीके से टीका लगाकर समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए साधुवाद दिया।
आटो में बैठकर लगवाया टीका
करबला तालाब के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आटो की सवारी कर 70 वर्ष की महिला सावित्री गौतम टीका लगवाने पहुंची। इसे स्वास्थ्य विभाग के वेक्सीनेटर ने सेंटर से बाहर आकर आटो में ही कोविड का टीका लगाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS