पांच दिन इंतजार के बाद 18 प्लस को नसीब हुआ टीका, जिले में 4936 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

पांच दिन इंतजार के बाद 18 प्लस को नसीब हुआ टीका, जिले में 4936 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
X
पांच दिन के इंतजार के बाद जिले में एक बार फिर 18 से 44 साल आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शुरू हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। लंबे समय बाद टीका केंद्रों में लोगों की भीड़ तो जुटी मगर सीजी टीका एप से पंजीयन कराने वालों को ही इसका लाभ मिला।

पांच दिन के इंतजार के बाद जिले में एक बार फिर 18 से 44 साल आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शुरू हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। लंबे समय बाद टीका केंद्रों में लोगों की भीड़ तो जुटी मगर सीजी टीका एप से पंजीयन कराने वालों को ही इसका लाभ मिला। टीका केंद्रों में हितग्राहियों के पहुंचने के बाद टीका लगाने वाले पहुंचे वहीं कुछ केंद्रों में वैक्सीनेशन की गति धीमी होने की शिकायत मिलती रही।

वैक्सीन मिलने के बाद रायपुर जिले में सभी 31 वैक्सीन सेंटर एक्टिव रहे और शहरी इलाके में 240 तथा ग्रामीण इलाके में 120 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। जिले में 1 जून से वैक्सीनेशन बंद था और रविवार को यह प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। छुट्टी के दिन वैक्सीनेशन के लिए स्टाफ देर से केंद्रों तक पहुंचा जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शंकरनगर स्थित बीटीआई केंद्र और गुढ़ियारी के मारुति मंगलम में इस तरह की शिकायत मिली।

वैक्सीनेशन सुबह 8 बजे के बजाय एक-डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ। ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा होने की आस में बड़ी संख्या में लोग टीका केंद्रों तक पहुंच गए थे मगर उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। वैक्सीनेशन उन्हीं का किया गया जिन्होंने सीजी टीका एप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिले में रविवार को 4936 लोगों को टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी।

प्रदेश में 12 हजार के ज्यादा को टीका

प्रदेश में 18 से 44 साल आयुवर्ग के 12 हजार 463 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। प्रदेश में रविवार को केवल 10 जिलों में टीकाकरण किया गया। शेष जिलों में यह अभियान सोमवार से प्रारंभ किया जाएगा। प्रदेश में 20 से ज्यादा जिले में इस श्रेणी के लोगों का वैक्सीनेशन बंद था जो सोमवार से सामान्य होने का अनुमान है।

जल्द राहत मिलने के आसार

टीकाकरण अभियान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 18 से 44 साल आयुवर्ग के लिए दूसरी खुराक के रूप में तीन से चार दिनों के भीतर वैक्सीन की खेप आने का अनुमान है। हालांकि वैक्सीन की खेप काफी कम होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन की शुरुआत के दौरान इस श्रेणी के लिए 1 मई को वैक्सीन पहुंची थी और उसके बाद सप्लाई नहीं हुई है।

Tags

Next Story