वैक्सीन वैन-बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल

रायपुर के वीआईपी रोड पर एयरपोर्ट से वैक्सीन लेकर लौट रही वैन और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लाेग घायल हो गए। दोनों घायलों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा रविवार दोपहर उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक अपने दोस्त से मिलकर वापस अपने पैतृक गांव बरौद लौट रहा था। उसी समय वैक्सीन लोड वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
पुलिस के मुताबिक गोकुल टंडन निवासी ग्राम बरौदा थाना माना कैंप अपने दोस्त सुरेश साहू की बाइक सीजी-04-एचआर-8896 से दोस्त संजय यादव के साथ टेमरी युवक से मिलने गए थे। रविवार दोपहर में वीआईपी रोड के रास्ते वापस बरौदा लौट रहे थे। इस दौरान पीटीएस चौक के एयरपोर्ट की तरफ से वैक्सीन लेकर शहर आ रहे वाहन एमपी-02-5240 के चालक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी।
हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार दोनों युवक छिटककर बीच सड़क पर गिर पड़े। हादसे में गोकुल के सिर में गंभीर चोट लग गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची माना पुलिस ने उन्हें आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया जहां गोकुल कीमौत हो गई और दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS