हत्याओं से थर्राया वनांचल : यहां फिर एक हत्या, सड़क पर लावारिस मिली लाश, लाेगों में टारगेट किलिंग का खौफ

एनिशपुरी गोस्वामी/मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में लगातार बढ़ रहे नक्सलियों के खुली टारगेट किलिंग के बीच फिर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। सड़क पर खून से लथपथ एक होटल व्यवसायी की लावारिस लाश मिली है। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक का नाम रोमन नेताम बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला मोहला थाना क्षेत्र का है।
खून से लथपथ मिली लाश
मिली जानकारी के अनुसार विधायक और संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी के गृह ग्राम मानपुर नगर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी रोमन नेताम का शव खून से लथपथ पानाबरस ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पीपरखार में सड़क पर मिला है। शव के नजदीक मृतक का बाइक भी खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हत्या आपसी रंजिश या नक्सली घटनाक्रम है पुलिस इसकी जांच कर रही है। इधर नक्सली तांडव के बीच शुक्रवार देर शाम से ही आईजी बीएन मीणा, डीआईजी और नक्सल ऑपरेशन की विशेष टीम मानपुर पहुंचे हुए हैं।
7 लोगों को मौत देने का जारी किया था फरमान
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने मानपुर विकासखंड के आदिवासी समाज के 7 लोगों को मौत देने का फरमान जारी किया था। साथ ही राज परिवार और राज बईगा को जन अदालत में मौत के घाट उतारने का पर्चा भी चस्पा किया था। वहीं नक्सलियों को लेकर क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS