आदिवासी भाई-बहन पर बर्बरता : मोबाइल दुकान संचालक की पत्नी ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा... जूठे बर्तन, कपड़े और जूते धुलवाए

आदिवासी भाई-बहन पर बर्बरता : मोबाइल दुकान संचालक की पत्नी ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा... जूठे बर्तन, कपड़े और जूते धुलवाए
X
दुकानदार ने पहले आदिवासी लड़की को अपने घर पर बुलाया। दुकानदार ने घर का दरवाजा बंद कर युवती के साथ बदतमीजी करने लगा। इसी दौरान दुकानदार की पत्नी इंदू ठाकुर घर पहुंच गई। फिर क्या हुआ... पढ़िए..

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी पर हुए पेशाब कांड के बाद छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले से भी एक वैसा ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मोबाइल बनावाने एक दुकान में आदिवासी भाई-बहन पहुंचे थे, जहां उमेश ठाकुर नामक दुकानदार ने पहले आदिवासी लड़की को अपने घर पर बुलाया। दुकानदार ने घर का दरवाजा बंद कर युवती के साथ बदतमीजी करने लगा। इसी दौरान दुकानदार की पत्नी इंदू ठाकुर घर पहुंच गई। पति से लड़की के बारे में पूछने पर पता नहीं दुकानदार ने क्या बताया कि वह आदिवासी लड़की के मारपीट करने लगी। जब आदिवासी लड़की का भाई वहां पहुंचा तो पति-पत्नी दोनो ने मिलकर भाई-बहन को घर के अंदर बंधक बना लिया। आरोपी उमेश ठाकुर की पत्नी इंदू ठाकुर ने पहले दोनो को बंधक बनाकर जमकर लात-घूंसों और डंडे से पीटा। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो दोनों भाई बहनों से घर के जूठे बर्तन, कपड़े और जूते भी धुलवाया।

पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित भाई-बहन

काफी देर बाद जब दोनो वहां से निल पाए तो पुलिस के पास जा पहुंचे। खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि, आदिवासी लड़की के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी उमेश ठाकुर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 354, 354 ख, 294, 506, 323, 355, 34, (1) के तहत एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं आरोपी उमेश ठाकुर की पत्नी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के मुताबिक उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।


Tags

Next Story