छत्तीसगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन : किया गया भव्य स्वागत, देखने उमड़ी लोगों की भीड़, कांग्रेस ने किया विरोध...

छत्तीसगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन : किया गया भव्य स्वागत, देखने उमड़ी लोगों की भीड़, कांग्रेस ने किया विरोध...
X
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को प्रदेश पहुंची। ट्रेन के पहुंचे पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रेन को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कहां पहुंचा ट्रेन पढ़िए पूर खबर...

रायपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंची। राजनांदगांव में ट्रेन के पहुंचे पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रेन को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भाजप प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और सांसद संतोष पांडेय ने स्वागत किया। वहीं दुर्ग रेलवे स्टेशन में विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और रायपुर रेलवे स्टेशन में सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करेंगे। देखिए वीडियो-


कोई भी कांग्रेसी हरी झंडी दिखाने नहीं गया स्टेशन

वहीं, कांग्रेस के विधायकों ने वंदे भारत ट्रेन का विरोध किया। कोई भी कांग्रेसी हरी झंडी दिखाने स्टेशन नहीं गया। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि यह ट्रेन आम लोगों के लिए नहीं है, खास लोगों के लिए है। बाकी एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों से वंदे भारत ट्रेन का किराया 40% ज्यादा है। केंद्र सरकार आम लोगों को लूटने का काम कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से पुरानी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है और नई ट्रेनों को चलाया जा रहा है, ताकि आम लोगों को मजबूरन इस ट्रेन में सफर करना पड़े। इसका हम विरोध करते हैं। हमें हरी झंडी दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था। हम में से कोई भी नहीं जाएगा और ना ही हम इसमें सफर करेंगे। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story