1 अप्रैल से पहले वाहनों की होगी स्क्रैपिंग, मोटर वर्कशाप ने तैयार की सूची

1 अप्रैल से पहले वाहनों की होगी स्क्रैपिंग, मोटर वर्कशाप ने तैयार की सूची
X
रायपुर नगर निगम अपने जोन दफ्तरों, निगम मुख्यालय, मोटर वर्कशाप के 15 से 20 साल पुराने 343 वाहनों को प्रचलन से बाहर करेगा। खटारा हालत में कंडम हो चुके धुंआ छोड़कर प्रदूषण फैलाने वाले इन वाहनों की स्क्रैपिंग की जाएगी।

रायपुर। रायपुर नगर निगम अपने जोन दफ्तरों, निगम मुख्यालय, मोटर वर्कशाप के 15 से 20 साल पुराने 343 वाहनों को प्रचलन से बाहर करेगा। खटारा हालत में कंडम हो चुके धुंआ छोड़कर प्रदूषण फैलाने वाले इन वाहनों की स्क्रैपिंग की जाएगी। इनमें से 309 गाड़ियां ऐसी हैं, जो 15 से 20 साल पुरानी हैं, 17 गाड़ियां बिना उपयोग के सालों से जोन दफ्तरों में खड़ी हैं, जबकि 12 गाड़ियों के दस्तावेज तक नगर निगम के पास उपलब्ध नहीं हैं। इनमें डंपर, ट्रैक्टर, जेसीबी, लोडर से लेकर बोलेरा, इंडिका, इनोवा, सूमो गाड़ियां शामिल हैं। ये सभी गाड़ियां निगम कमिश्नर के नाम से रिकार्ड में पंजीबद्ध हैं।

रायपुर नगर निगम के 10 जोन, टिकरापारा मोटर वर्कशाप और मुख्यालय में प्रयोग आने वाले 15 से 20 साल पुराने वाहन जल्द कबाड़ में जाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर 15 साल पुराने वाहनों को प्रचलन से हटाकर उसकी स्क्रैपिंग की जाएगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग के आयुक्त ने निगम प्रशासन को पत्र लिखकर 15 से 20 साल पुराने वाहनों की सूची मांगी है, जिसे जिला कलेक्टर की मीटिंग में रखा जाएगा।

मोटर वर्कशाप ने तैयार की कंडम वाहनों की सूची

नगर निगम के टिकरापारा स्थित मोटर वर्कशाप द्वारा रायपुर नगर निगम के दस जोन, मुख्यालय व विभिन्न विभागों में प्रयुक्त पुराने वाहनों की सूची तैयार की गई है। सूची में 15 से 20 साल पुराने 343 वाहनों को सूचीबद्ध किया गया है। इनमें से 309 वाहन ऐसे हैं, जो 15 से 20 साल पुराने हैं। 17 गाड़ी कंडम हालत में बिना उपयोग के कबाड़ के रूप में सालों से खड़ी हैं। ज्यादातर वाहनों के आरसी बुक तक निगम के पास उपलब्ध नहीं हैं। हैरानी की बात ये है, 3 जीप ऐसी हैं, जो 40 साल पुरानी हैं।

हर जोन में औसतन 25 से 30 गाड़ियां खस्ताहाल

नगर निगम के पास हर जोन में औसतन 25 से 30 कंडम हालत में उपलब्ध हैं, जिसमें डंपर, कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी, जर्जर पानी टैंकर, बोलेरोे, पुरानी इनोवा शामिल हैं। इसमें डीजल, पेट्रोल की खपत ज्यादा है, साथ ही आवाज के साथ धुंआ छोड़ती हैं। गाड़ियों की एक अरसे से मरम्मत भी नहीं कराई गई।

पंद्रहवें वित्त आयोग में सफाई संसाधन खरीदने मिले 10 करोड़

रायपुर नगर निगम को पंद्रहवें वित्त आयोग से सफाई संसाधन की खरीदी करने 10 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर ने बताया, हाल ही में 30 नए टाटा 407 वाहनों की खरीदी की गई है। इसके अलावा 9 जेसीबी मशीन, 22 मिनी टिपर, 3 पोकलेन मशीन के साथ चेन माउंटेन मशीन और 8 चलित शौचालय वाहन की खरीदी करने टेंडर किया गया है। आने वाले दिनों में रायपुर नगर निगम को सफाई कार्य कराने नए वाहन उपलब्ध हो जाएंगे।

Tags

Next Story