एजूकेशन हब में वेंडिंग जोन पूरे देश में कहीं भी नहीं

एजूकेशन हब में वेंडिंग जोन पूरे देश में कहीं भी नहीं
X
रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत मंगलवार को नालंदा परिसर के पिछले हिस्से में बनाए जा रहे वेंडिंग जोन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।

रायपुर। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत मंगलवार को नालंदा परिसर के पिछले हिस्से में बनाए जा रहे वेंडिंग जोन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के बाद पूर्व मंत्री ने एजुकेशन हब में वेंडिंग जोन बनाए जाने के निर्णय को बेतुका बताते हुए कहा, एजुकेशन हब में जिस प्रकार से वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है, ऐसा पूरे देश में कहीं भी नहीं हुआ है। रायपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत मिली राशि का दुरुपयोग कर रहा है।

मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री श्री मूणत ने कहा, क्षेत्र के मौजूदा विधायक खुद छात्र नेता रहे हैं, उसके बावजूद उन्हें छात्र-छात्राओं की समस्याएं दिखाई नहीं दे रही हैं। कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के घर में भी पढ़ाई-लिखाई करने वाले बच्चे होंगे। उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों को बाधित करने में पीड़ा क्यों नहीं हो रही है? इस दौरान उन्होंने नालंदा परिसर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि छात्रहित में एजुकेशन हब में बनाई जा रही चौपाटी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

पूर्व मंत्री श्री मूणत ने महापौर एजाज ढेबर और अन्य कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा, इनके पास सोच का अभाव है, इसलिए एजुकेशन हब में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की जगह नाइट चौपाटी और वेंडिंग जोन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, जल्द भी भारतीय जनता पार्टी एक मेमोरंडम के माध्यम से अवैध चौपाटी के विरोध में अपनी बात एक बार फिर से शासन को याद दिलाएगी। उसके बाद भी शासन ने उदासीनता दिखाई तो भाजपा और भारतीय जनता युवा माेर्चा के कार्यकर्ता आगे की लड़ाई लड़ेंगे।

स्थल निरीक्षण में ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पार्षद दीपक जायसवाल, भोलाराम साहू, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पांडे, जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर, युवा मोर्चा के अमित मैशरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Next Story