VIDEO: घनी बस्ती से सिर्फ 1 किमी दूर 16 हाथियों का दल, मकानों-फसलों को रौंदता आगे बढ़ रहा, लोगों में दहशत

VIDEO: घनी बस्ती से सिर्फ 1 किमी दूर 16 हाथियों का दल, मकानों-फसलों को रौंदता आगे बढ़ रहा, लोगों में दहशत
X
बांकी से सिर्फ एक किमी दूर उत्पात मचा रहा है हाथियों का दल। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जंगल से निकल कर आया 16 हाथियों का दल अब आगे बढ़ रहा। डिंडौरी जिले के कई गांव मकानों व फसलों को पहुंचा चुके हैं नुकसान। पढ़िए पूरी खबर।

कवर्धा। जिले के सीमावर्ती इलाके में 16 हाथियों का दल पहुंच आया है। हाथियों का ये दल बांकी से सिर्फ एक किमी दूर है। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जंगल से निकल कर आगे बढ़ रहा। डिंडौरी जिले के कई गांव मकानों व फसलों को पहुंचा चुके हैं नुकसान। वन विभाग हाथियों के दल पर निगरानी रखे हुए है. आसपास के गांवों में मुनादी कर गाँव वालों को अलर्ट किया जा रहा। देखिए वीडियो।



Tags

Next Story