VIDEO: रेत ठेकदारों की मनमानी पर फूटा आक्रोश : जेसीबी लगा कर जहाँ मर्जी खोद रहे रेत, शमशान तक को नहीं छोड़ा

VIDEO: रेत ठेकदारों की मनमानी पर फूटा आक्रोश : जेसीबी लगा कर जहाँ मर्जी खोद रहे रेत, शमशान तक को नहीं छोड़ा
X
भैयाथान में रेत के कारोबार ने फिर जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। खनिज विभाग की साठगांठ से बड़े पैमाने पर हो रहे रेत के कारोबार का अब ग्रामीण खुलकर विरोध भी करने लगे हैं। पढ़िए कमलजीत सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

भैयाथान। सरगुजा के भैयाथान में रेत उत्खनन को लेकर गुरुवार की रात यहां तीन पंचायत के लोग उग्र हो गए। ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए नदी से मुख्य मार्ग तक की सड़क को जाम कर दिया। स्थिति तनाव की बन गई थी पर प्रशासन ने किसी तरह मामले को शांत कराया है। समूचे जिले में रेत उत्खनन के तरीके को लेकर भारी आक्रोश की स्थिति बन रही है। भैयाथान में स्थित रेड नदी से रेत निकालने के लिए नई व्यवस्था के तहत कल कुछ लोग पोकलेन, जेसीबी मशीन आदि लेकर पहुँचे थे। जिसका ग्रामीणों ने यह कर विरोध किया कि वे नियमानुसार रेत उत्खनन करें, मशीन आदि का उपयोग ठीक नही है। साथ ही ग्रामीण यह भी चाहते थे कि श्मशान भूमि को छोड़ कर दूसरी ओर से रेत का उत्खनन व परिवहन किया जाए पर ठेकेदार के गुर्गे इस बात पर राजी नही थे, उल्टे ग्रामीणों पर दवाब बनाने लगे।

इस दवाब की सियासत से ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा और लगभग तीन पंचायत के लोग एक जुट होकर विरोध करने लगे तो इससे सकपकाए ठेकेदार के गुर्गों ने मशीन आदि हटा लिया लेकिन ग्रामीण इससे राजी नही थे। ग्रामीणों का हुजूम नदी की ओर पहुँच गया और जिस रास्ते से वाहनों की आवाजाही होती है, ग्रामीणों ने उसे खोद कर अपनी नाराजगी का इजहार किया। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि श्मशान भूमि जो तीन पंचायत की है, को छोड़ कर नियमानुसार रेत उत्खनन व परिवहन करें उन्हें कोई दिक्कत नही है। पर श्मशान भूमि, मशीन तथा नियमो के विपरीत वे किसी भी सूरत में रेत नही निकालने देंगे। इस दौरान भैयाथान, समौली, करकोटी पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य पति संतोष सारथी विधायक प्रतिनिधि प्रदीप राजवाड़े, के साथ मौजूद थे। मौके की नजाकत को देखते हुए टीआई व तहसीलदार भी पहुँचे थे। जिन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। देखिए वीडियो....





Tags

Next Story