VIDEO: बेली डांस ने मचाई धूम- छोटे से गांव का सातवीं का छात्र विवेक देश भर में हुआ मशहूर

पेंड्रा: शासकीय मिडिल स्कूल सरखोर के कक्षा सातवीं के छात्र विवेक चतुर्वेदी का बेलीडांस का वीडियो इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और व्हाटसएप्प से लेकर फेसबुक, इन्स्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है। विवेक इतना पापुलर होने के बाद भी रोजाना की तरह स्कूल पढाई करने जा रहा है और लोग उसको ढूंढते हुये स्कूल और घर तक पहुंच रहे है। एक ओर जहां दूसरे बच्चे पढ़ लिखकर कलेक्टर एसपी डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ विवेक पढाई के साथ ही साथ बेलीडांसर बनना चाहता है और डांस में ही कैरियर बनाना चाहता है। विवेक का आत्मविश्वास इतना कि वो विश्वविख्यात बेली डांसर नूरा फतेही के साथ भी डांस कर सकता है। ग्रामीण बालक विवेक ने इसकी ट्रेनिंग कहीं नहीं ली, और घर पर ही मोबाईल और टीवी में देखकर उसके मन में बैली डांसर बनने का ख्याल आया। उसकी मां सुषमा चतुर्वेदी ने उसको डांस सिखाया और आज विवेक ने अपनी एक नयी पहचान बना ली है। विवेक दो भाई एक बहन के परिवार का है जिसके पिता ड्राईवर और माँ गृहणी हैं। विवेक ने बतलाया कि वो अब नूरा फतेही से मुकाबला कर सकता है और बेलीडांसर बनना चाहता है। वहीं विवेक बेलीडांस के साथ ही साथ हिपहॉप और अन्य डांस भी जानता है। विवेक की इस प्रतिभा को जो भी देखता है वो हैरतअंगेज रह जाता है और विवेक ने इस क्षेत्र को एक नयी पहचान दिलायी है। आनंद लीजिए विवेक के डांस और खास बातचीत का इस वीडियो में..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS