VIDEO: प्रदेश भर में जूट बोरी की कालाबाजारी, व्यापारी खपा रहे सड़ा-गला बारदाना, हो रहे मालामाल

VIDEO: प्रदेश भर में जूट बोरी की कालाबाजारी, व्यापारी खपा रहे सड़ा-गला बारदाना, हो रहे मालामाल
X
नियम अनुसार जो किसान बारदाना वह भी जूट का में धान लाएगा उसी का धान खरीदा जाएगा। जूट के अलावा अन्य बारदाना नहीं चलेगा। ऐसे में किसान जूट बोरी खरीदने जब खरोरा पहुंचे तो व्यापारीयों ने जूट के सडे गले बोरी का दाम भी 30 से 40 रूपए लगा दिया, जिसे किसान खरीदने को मजबूर है, पढ़िए INH संवाददाता भारत कुंभकार की खास रिपोर्ट में जूट बोरी के कालाबाजारी की खबर...

खरोरा: 1दिसम्बर धान खरीदी को लेकर किसान दोनों तरफ से मारे जा रहे हैं, एक तरफ जहाँ अपनी बारी के लिये धान खरीदी केन्द्रो में उन्हें टोकन कटाने जाना पड़ रहा है, वहीं किसानो को प्रति एकड 15 क्विंटल धान खरीदी मे से 25 प्रतिशत जूट बोरी अपने साथ धान खरीदी केन्द्र में लाने के आदेश की वज़ह से खरोरा पहुंच कर जूट बोरी खरीदने भी जाना पड़ रहा है, जहां बोरी की स्थिति व कीमतों को लेकर किसान परेशान हैं, जहाँ किसानों ने मजबूरी में 30 से 40 रूपए प्रति बोरी की दर से बारदाने खरीदे, वही जूट बोरी के कारोबारी ट्रको मे जूट बोरी लाद गोदामो मे खाली कराते देखे गये।

बोरी खरीदी करने आये किसानो ने व्यापारीयो के सडे गले और अधिक दामो मे बेचे जा रहे जूट के बोरीयो को लेकर INH के संवाददाता को अपनी परेशानी बतायी, और व्यापारीयो को बोरी उपलब्धता पर सवाल उठाये। देखिए वीडियो...


















Tags

Next Story