Video : पदयात्रा पर निकले चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी, राजभवन और सीएम हाउस में लगाएंगे संविलियन की गुहार

Video : पदयात्रा पर निकले चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी, राजभवन और सीएम हाउस में लगाएंगे संविलियन की गुहार
X
राज्य सरकार द्वारा डॉ. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के बाद कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सीधे राजधानी कूच कर दिया है। कर्मचारी पावर हाउस चौक से पदयात्रा पर निकल गए हैं। वे राजधानी रायपुर में राजभवन और सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाने वाले हैं। पढ़िए पूरी खबर-

भिलाई। डॉ. चंदूलाल चंद्राकर चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी काम से निकाले जाने का विरोध और संविलियन की मांग करते हुए आज पदयात्रा निकाल रहे हैं। कर्मचारियों की पदयात्रा रैली की शक्ल में भिलाई के पावर हाउस से राजधानी के लिए शुरू हो चुकी है।

दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित डॉ. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने आज भिलाई के पावर हाउस से राजधानी के लिए पदयात्रा निकाली है। कर्मचारियों की मांग है कि उनका संविलियन किया जाए और जिन कर्मचारियों को काम से निकाला गया है, उन्हें वापस काम पर रख लिया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि डॉ. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के सरकार द्वारा अधिग्रहण के बाद वहां के कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, जो वर्षों से वहां कार्यरत थे। जानकारी मिली है कि पदयात्रा पर निकले कर्मचारी राजधानी में मुख्यमंत्री और राज्यपाल को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपने वाले हैं। देखिए वीडियो-

Tags

Next Story