VIDEO: विश्राम गृह में 'जनप्रतिनिधि' खेल रहे थे जुआ, नगर पालिका का एल्डरमैन भी शामिल

VIDEO: विश्राम गृह में जनप्रतिनिधि खेल रहे थे जुआ, नगर पालिका का एल्डरमैन भी शामिल
X
जुआ खेलने का शौक आम से लेकर खास तक को अँधा बना देता है, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी इस मोहपाश से बच नहीं पाते। पढ़िए भाटापारा की खास खबर...

भाटापारा: यहाँ के सरकारी विश्राम गृह में मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा। तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि मंच पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले सत्ताधारी लोग जुआ खेलते पकड़े जाएंगे। इस हाई प्रोफाइल छापामारी में नगर पालिका के एल्डरमैन के साथ साथ अलग अलग पद में रहने वाले 7 सफेदपोश लोग जुआ खेलते पकड़ाए। आरोपियों के कब्जे से 28140रुपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। एसडीएम लवीना पाण्डे ने विश्राम गृह के प्रभारी इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी निभा ली। लेकिन सवाल ये उठता है की कार्रवाई किसपे क्या होगी। क्यूोंकि ये मामला उन रसूखदारों का है जो ऐसे मामलों में पकड़े गए छुटपुट लोगों को छुड़ाने अक्सर थाने पहुँच जाया करते हैं। देखिए वीडियो...




Tags

Next Story